सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर उड़ा ली सोने चॉदी के जेबरात

 हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त चोरों ने एक सर्राफ की दुकान का शटर फाड़कर तिजोरी ही उड़ा ली। सोने-चांदी के जेवरात निकालने के बाद तिजोरी को खेत में फेंककर चोर फरार होने में कामयाब रहे। कनखल पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। घटना क्षेत्र के गांव नूरपुर पंजनहेडी की है। गांव में एमके ज्वेलर्स नाम से दुकान है। सुबह के वक्त दुकान स्वामी कमल वर्मा को सूचना मिली की उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। आनन फानन में दुकान पहुंचे सर्राफ ने पाया कि दुकान के अंदर से तिजोरी गायब है। सूचना मिलने पर जगजीतपुर चौकी पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन की तब दुकान से कुछ दूरी पर खेत में तिजोरी पड़ी मिली। टूटी हुई तिजोरी के अंदर से करीब 10 किलो चांदी के जेवरात और 3 तोले सोना गायब था। घटनास्थल के पास लगा एक सीसीटीवी कैमरा खराब पाया गया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के अनुसार इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे है। दावा किया जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई है।