जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले मे सख्त कार्रवाई करे सरकार-नरेश शर्मा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुजरात के बोतड जिले में जहरीली शराब पीने से 55 लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि गुजरात में शराबबंदी के बावजूद 15 साल में 845 से ज्यादा मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। बीजेपी को बताना चाहिए की गुजरात में शराबबंदी के बाद भी भारी मात्रा में खुलेआम शराब की बिक्री कैसे हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात मॉडल दिखाकर केंद्र की सत्ता में आए क्या यही गुजरात मॉडल है। आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओ की चुन चुन कर जेल भेजा जा रहा है। हैरानी की बात है कि 2014 से अब तक नेताओं पर की गयी ईडी की कार्रवाई में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का एक भी नेता शामिल नहीं है।