निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 01सितम्बर को
हरिद्वार। श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के इक्कड़ कला में 1 सितंबर गुरूवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी ट्रस्ट की अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने दी उन्होंने बताया कि विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से श्री अवध बिहारी चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम इक्कड़ कला स्थित श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा में 1 सितंबर को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा करीब 300 लोगों की नेत्र परीक्षण किए जाएंगे और दवाईयां वितरित की जाएंगी। बताया कि नेत्र जांच शिविर सुबह 8ः00 बजे से शुरू होगा। शिविर का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल सके इसके लिए मंगलवार से क्षेत्र में प्रचार वाहन भी चलाया गया है जो अकड़ कला और आस-पास के गांव में भी प्रचार कर जरूरतमंद लोगों तक नेत्र जांच शिविर की जानकारी पहुंचा रहा है।