गौर्खाली समुदाय ने किया हरितालिका जीत महोत्सव का आयोजन

 


हरिद्वार। अखिल भारतीय गोरखा महासभा कल्याणकारी समिति की और से हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। हाईवे स्थित श्यामसुंदर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक परिधान में सजी गौर्खाली समुदाय की महिलाओं ने परंरागत नेपाली गीत संगीत पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक पदम प्रसाद सुवेदी ने कहा कि नेपाली समुदाय द्वारा प्रतिवर्ष हरितालिका तीज धूमधाम के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हरितालिका तीज पर गौर्खाली महिला पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूजा अर्चना कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में महिलाओं को देवी का दर्जा दिया गया है। बालिकाओं के संरक्षण संवर्द्धन में सभी को अपना योगदान करना चाहिए। अध्यक्ष नारायण प्रसाद शर्मा ने कहा कि हरितालिका तीज पर पिता बेटियों को मायके बुलाकर उनका आदर सत्कार करते हैं और उनका मनपसंद भोजन कराकर वस्त्र इत्यादि उपहार भेंट करते हैं। लोकनाथ सुवेदी व लक्ष्मण ओझा ने कहा कि हरितालिका तीज विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाला विशेष पर्व है। परिवारों के पालन पोषण में महिलाएं विशेष भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के संरक्षण सवंर्द्धन के लिए उन्हें शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। समाजसेवी शमशेर बहादुर बम, सुशील पांडे व कमल खड़का ने कहा कि हरितालिका तीज के अवसर पर सभी को संगठित होकर समाज के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। संगठित होकर ही समाज की समस्याओं का निस्तारण किया जा सकता है। बुराईयों को समाज से समाप्त करने के लिए मिलजुल कर ही प्रयास करने होंगे। कन्याओं की सुरक्षा को लेकर सभी को संकल्प लेना होगा। कमल खड़का ने बताया कि कार्यक्रम में देहरादून, ऋषिकेश,रायवाला,रूड़की,छिद्दरवाला,हरिद्वार के नेपाली समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विष्णु भट्टराई,मधु शर्मा,शारदा सुबेदी,तारा ग्वाली,बंदना पंत,पंचना ठाकुर,तनुजा शर्मा, सपना खड़का,कमला सुबेदी,वन्दना शर्मा,रेखा शर्मा,लक्ष्मी पुराजुले, मंगला शर्मा आदि ने नेपाली नृत्य व गायन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुत किए।