जैविक खेती व उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही सरकार-नरेश बंसल
हरिद्वार। प्रेमनगर आश्रम में भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की और से आयोजित तीन दिवसीय एशिया आर्गेनिक व बाइब्र्रेंट प्रदर्शनी के अंतिम दिन राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल,रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सेमिनार को संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आर्गेनिक खेती व उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टाल का निरीक्षण किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए सांसद नरेश बंसल ने कहा कि जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ऐतिहासिक कदम उठा रही है। किसानों को जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों की जानकारियां सेमिनार के माध्यम से युद्ध स्तर पर दिया जाना जैविक एवं आयुर्वेद को समूचे समाज तक पहुंचाने की कोशिशें रंग ला रही हैं। प्रेमनगर आश्रम में जैविक एवं आयुर्वेदिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित प्रदर्शनी निश्चित रूप से लाभदायक होगी। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जैविक एवं आयुर्वेद को समाज के समक्ष पहुंचाने का यह माध्यम अवश्य ही लाभदायक सिद्ध होगा। जैविक उत्पाद शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। शरीर को रोगमुक्त रखना है तो जैविक एवं आयुर्वेद को अपनाएं। भारती मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी व सेमिनार को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। प्रदर्शनी में आए लोगों ने कंपनियों व सरकारी विभागों द्वारा किए जा रहे अनुसंधान के संबंध में जानकारी ली। जैविक व आयुर्वेदिक उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उत्तराखण्ड के अन्य शहरों में भी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केमिकल युक्त उत्पादों के प्रयोग से मानव स्वास्थ्य को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। भारत बालियान ने बताया कि सर्वे ऑफ इंडिया, कॉयर बोर्ड गर्वमेंट ऑफ इंडिया, भगवानपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सिडकुल एंटरप्रेन्योर वेलफेयर एसोसिएशन, बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन, रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, हरिद्वार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड, एवं एसोसिएशन फॉर फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चर आदि भी प्रदर्शनी के आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर रोहित तोमर,शरद पांडे,लोकेश,अजय कुमार गर्ग,बीरेंद्र शुक्ला,लावण्य सिंघल,राकेश मित्तल,हिमेश कपूर, अनुज चौहान,पुनीत गोयल,पराग सक्सेना,साधुराम सैनी,अरविंद पांडे,अविनाश गोयल,सुखदेव वर्दी,निर्मल वार्ष्णेय,रोहित भाटिया,शोभाराम प्रजापति,विवेक कांबोज आदि मौजूद रहे।