पतंजलि संस्थान ने अरूणाचल प्रदेश मे किया ऑयल पॉम मिल का शिलान्यास
हरिद्वार। अरुणाचल के निगलोक में पतंजलि संस्थान ने ऑयल पॉम मिल का शिलान्यास किया। शिलान्यास के समय आचार्य बालकृष्ण और अरुणाचल प्रदेश सरकार के कृषि, दुग्ध उत्पादन और मछली पालन मंत्री तागे ताकी मौजूद रहे। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने ऑयल पॉम मिल की स्थापना के लिए 31 अगस्त को औद्योगिक विकास केंद्र, निगलोक, जिला पूर्वी सियांग, अरुणाचल प्रदेश में आधारशिला रखी। पतंजलि फूड्स अरुणाचल के नौ जिलों में किसानों के साथ मिलकर 38 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पॉम ऑयल प्लांटेशन की योजना पर काम कर रहा है। देश में 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पॉम ऑयल प्लांटेशन की खेती करने की परियोजना है। जिसमें से 3.2 लाख हेक्टेयर उत्तर-पूर्वी राज्यों में होगा। इस उत्तर-पूर्वी ऑयल पॉम कार्यक्रम से अगले 30 वर्षों में अरुणाचल प्रदेश राज्य की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। इस परियोजना से औसतन लगभग 7.5 लाख मीट्रिक टन पॉम तेल का वार्षिक उत्पादन होगा और लगभग 5.8 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार का सृजन होगा। इसके अतिरिक्त विदेशी मुद्रा व्यय में अनुमानित लगभग 10,500 करोड़ रुपये की सालाना बचत होगी।आंध्र प्रदेश,तेलंगाना,कर्नाटक,गुजरात,ओडिशा,तमिलनाडु,छत्तीसगढ़,अरुणाचल प्रदेश,असम, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे 11 राज्यों के 55 जिलों में पतंजलि का पॉम ऑयल प्लांटेशन हैं। 43 हजार किसान परिवारों के साथ पॉम ऑयल प्लांटेशन के तहत 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में काम कर रहे है। आंध्र प्रदेश में 182 किसान सूचना व एफएफबी खरीद केंद्र, 22 उर्वरक गोदाम और 2 अत्याधुनिक ऑयल पॉम प्रसंस्करण मिल हैं। पतंजलि फूड्स लिमिटेड,खाद्य तेल और डेरिवेटिव,ऑयल पॉम प्लांटेशन,फूड एवं एफएमसीजी और न्यूट्रास्युटिकल क्षेत्र में व्यावसायिक हित के साथ एक बड़ा विविध समूह है। कम्पनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 48 फीसद की वृद्धि दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2022 में 24,205 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।