फाइनेंस कंपनी की रिकवरी कंपनी से जुड़े दबंगों ने कार छीनी,पुलिस ने दिलाई
हरिद्वार। दिल्ली से हरिद्वार आ रहे एक युवक की कार फाइनेंस कंपनी की रिकवरी कंपनी से जुड़े दबंगों ने छीन ली। आरोप है कि कार मालिक से 15 हजार की नगदी भी छीन ली गई। हाइवे पर हुए झगड़े और हंगामा के ज्वालापुर कोतवाली पहुंचने पर पुलिस ने युवक की कार उसको वापस दिलवाई। पुलिस के मुताबिक राहुल, निवासी शेरपुर गांव दिल्ली अपनी कार से हरिद्वार आ रहा था। ज्वालापुर में हरिलोक तिराहे के पास कुछ युवकों ने उसे रोक लिया। कार पर फाइनेंस की रकम बकाया होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कार छीन ली। राहुल का आरोप है कि उससे 15 हजार की नगदी भी छीनी गई। उसने युवकों से आईडी दिखाने को कहा तो एक युवक का कहना था कि उसकी आईडी ज्वालापुर कोतवाली से ली जा सकती है। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई, जिसके बाद युवक कार छीनकर गांव सराय स्थित यार्ड में ले गए। इधर, वाहन स्वामी राहुल ने पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के लोगों को कोतवाली बुलाया, जिसके बाद युवक की कार उसे वापस दिलवाई गई। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार कार मालिक को फिलहाल उसकी कार वापस करा दी गई है। नकदी छीनने के मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।