अगर किसी भी क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा लगायें, तो सफलता निश्चित है-अशोंक कुमार
पुलिस महानिदेशक ने किया 20वीं सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का शुभारम्भ
हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बुधवार को 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चौंम्पियनशिप का सिटी कॉम्लेक्स, हरिद्वार में दीप प्रज्ज्वलित एवं रिबन काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि मेरी सोच है कि हम अगर किसी भी क्षेत्र में अपनी पूरी ऊर्जा लगायें, तो सफलता निश्चित है। उन्होंने कहा कि हम तथा हमारा देश कितना विकसित है,उसे दिखाने के लिये खेल भी एक माध्यम हैं तथा खेल देश की विकसित होती अर्थव्यवस्था का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भारत ने बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना स्थान बना लिया है तथा उत्तराखण्ड ने लक्ष्य सेन जैसा वैश्विक बैडमिंटन खिलाड़ी दिया है, जिससे उत्तराखंड का नाम देश और विश्व में ऊंचा हुआ है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की प्रशंसा करते हुये कहा कि बैडमिंटन के प्रति उनका लगाव अदभुत है एवं इसी लगाव और बैडमिंटन एसोसिशन को सहयोग प्रदान करने के कारण उत्तराखंड में विश्व स्तरीय खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे हैं। विनय शंकर पाण्डेय ने पुलिस महानिदेशक से हरिद्वार सिटी काम्प्लेक्स को विश्व स्तरीय बनाने के लिए सुझाव प्रदान करने का अनुरोध किया तथा कहा कि उनके मार्गदर्शन में इसे समय से पूरा कराया जायेगा।यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 20वीं राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप 31 अगस्त से 4 सितंबर तक चलेगी, जिसमें उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों के अंडर-11,अंडर-13 और अंडर-15 के बैडमिण्टन खिलाड़ी भाग लेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेंद्र सिंह रावत, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह,सीओ सिटी मनोज ठाकुर,सीओ ट्रैफिक राजेश रावत, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन भूषण ननकानी,ऑर्गेनाइजिंग सचिव गौरव गुप्ता,कोषाध्यक्ष रचित कुमार, ज्ञानेश अग्रवाल,राजीव गुप्ता,अरविंद गुप्ता,विवेक मिश्रा,भारत भूषण शर्मा,राजन सेठ,राजीव मेहता,चीफ रैफरी राजेश,संदीप झा,मनोज खन्ना सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।