देश की चहुंमुखी प्रगति में उत्तराखंड के लोगों का हमेशा से ही महत्वपूर्ण योगदान -डॉ.निशंक

 हरिद्वार। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उद्गार युवा जागृति शक्ति संगठन के पांचवें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने शिरकत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था के संरक्षक डा. निशंक ने कहा कि हमारे देश की चहुंमुखी प्रगति में उत्तराखंड के लोगों का हमेशा से ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर खेल के मैदानों तक उत्तराखंड की महिलाएं, पुरुष, युवक तथा युवतियां धूम मचाते आ रहे हैं। हरिद्वार के स्वतन्त्रता सेनानी जगदीश वत्स, भारत के पहले सीडीएस रहे बिपिन रावत, हाकी खिलाड़ी वंदना कटारिया और लक्ष्य सेन इसके उदाहरण है। इनसे हमारे युवाओं को बहुत प्रेरणा मिलती है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि समाज और देश में बच्चों और युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी है। युवा आने वाले भारत का भविष्य हैं। उन्हें चाहिये कि अपने संस्कारों को केवल मोबाइल तक सीमित न रख कर अपने दिलो-जहन में रखें और उन्हें आचरण में भी लाएं। डा.निशंक और रेखा आर्या ने युवा जागृति शक्ति संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों, विशेषकर महिला सशक्तिकरण अभियान की सराहना की और संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अमन सिखोला को अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान,श्री गंगासभा अध्यक्ष प्रदीप झा,अरुण कुमार पाठक,देवी सिंह राणा,करुणा चौहान,रीता चमोली,अनु कक्कड़,पूनम चौहान,अनिल शर्मा,सनी चौधरी,दीपा सैनी,शुभम जैन,सोनी चौहान,विजेंद्र पालीवाल ,अंजली माहेश्वरी,रंजना चतुर्वेदी,मनु रावत, जितेंद्र सैनी,मनन वर्मा,कवियत्री कल्पना कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।