एक की टेªन से कटकर मौत,दूसरी घटना मे ट्रक ने युवक को कुचला

 हरिद्वार। अलग अलग घटना मे दो की मौत हो गई,पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्तम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह भेल सेक्टर दो के पास एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि भेल सेक्टर दो के सामने रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत शव पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी के अनुसार संभवत युवक ने आत्महत्या की है, जिसकी पहचान कराने का प्रयास कर रहे है। मृतक की उम्र 25-30 वर्ष के बीच है। युवक की पहचान होने पर ही आत्म्हत्या की वजह पता चल सकेगी। दूसरी ओर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल पर ट्रक को छोड़कर आरोपी चालक फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के अनुसार सोमवार देर रात हरिलोक तिराहा के पास पैदल जा रहे एक युवक को पीछे से तेज रफ्तार में ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। करीब 25 वर्षीय मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शिनाख्त के प्रयास कर रहे हैं।