नशे के खिलाफ आमरण अनशन छठे दिन जारी रहा
हरिद्वार। युवा जागृति विचार मंच के बैनर तले नशे के खिलाफ मनीष चौहान का आमरण अनशन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती अनशन स्थल पर पहुंचीं। अनिता भारती ने विचार मंच के सदस्यों संग प्रमुख मांगों पर चर्चा की और जल्द नियम अनुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। जागृति युवा मंच के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठे युवाओं से आज एसडीएम, एसपी सिटी, सीओ सिटी, ड्रग्स इंस्पेक्टर ने वार्ता की जिसमे अनशन पर बैठे युवाओं का कहना है की शराब, ड्रग्स, मेडिकल पर बिक रही नशे की गोली और नशीले पदार्थों पर रोक लगनी चाहिए और हरिद्वार को नशा मुक्त किया जाए। हरिद्वार के एसडीएम पूरन सिंह राणा का कहना है की युवाओं द्वारा कहा गया की अवैध रूप से बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक लगनी चाहिए वही एसपी सिटी ने बताया की सभी बिन्दुओ पर सहमति हुई है और कुछ बिंदु शासन से जुडा हुआ है उस पर भी विचार किया जाएगा अनशन करता मनीष चौहान से अनशन स्थल पर पहुंच कर सिटी मजिस्ट्रेट अध्यक्ष कुमार सिंह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसडीएम पूरन सिंह राणा सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी निरीक्षक आरती भारती पूर्व पालिका अध्यक्ष कमल जोहरा प्रवीण कुमार आशीष पवार नितिन गौतम विवेक कुमार सहित काफी लोग मौजूद थे यहां पर अनशन करताा और प्रशासन में बातचीत चल रही है। मनीष के साथ विचार मंच के सदस्य हिमांशु राजपूत, दीपक गौनियाल, रजत पंवार भी कार्मिक अनशन पर बैठे। पहाड़ परिवर्तन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधायक खानपुर उमेश कुमार ने समर्थन दिया। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने भी अनशन स्थल पर आकर अनशनकारी मनीष चौहान के स्वास्थ्य का हाल जाना और विचार मंच संगठन की मांगों को शासन प्रसाशन तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया। वहीं स्वामी सत्यव्रता नन्द सरस्वती अध्यक्ष भारत साधु समाज,भागवताचार्य पवनकृष्ण शास्त्री, श्रीगंगा सभा(रजि.) के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,जेपी बडोनी,लखन लाल चौहान,नितिन गौतम, विजयपाल सिंह ने भी आमरण अनशन को समर्थन दिया।