शिक्षकों को भावी भारत के निर्माण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है-रविनाथ रमन
हरिद्वार। सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सचिव, विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन ने अधिकारियों से कहा कि अगर आप बच्चों को सप्ताह में छह दिन पढ़ा रहे हैं,तो इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को जिस स्तर का ज्ञान प्राप्त करना चाहिये,वह उस स्तर का ज्ञान प्राप्त कर सका है कि नहीं, इसकी समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आपको एक ऐसी व्यवस्था विकसित करनी है कि एक दिन कक्षा का जो पिछड़ा बच्चा है,उसके अनुसार कक्षायें चलायें। सचिव विद्यालयी शिक्षा ने कोविड का जिक्र करते हुये कहा कि इसकी वजह से बच्चों का लर्निंग लॉस हुआ है तथा हमें इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है कि कोविड की वजह से जो नुकसान हुआ है,उसे कैसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल में उपस्थित रहें तथा हमारा कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर न रहे एवं इसके लिये हमें अभिभावकों को भी जागरूक करते हुये उनका पूरा सहयोग लेना होगा। उन्होंने स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी मजबूती प्रदान करने पर बल दिया तथा कहा कि कक्षा तीन तक बच्चे की भाषा में अच्छी पकड़ होनी चाहिये। श्री रमन ने कहा कि कोई भी बच्चा कक्षा 12 तक जरूर शिक्षा प्राप्त करे तथा इसके साथ ही हमें व्यावसायिक शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा ताकि बच्चा कक्षा 12 पास करने के बाद किसी न किसी रोजगार से जुड़ सके। उन्होंने युवा पीढ़ी का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्तमान में 0 से 19 वर्ष तक के 41 प्रतिशत बच्चे हैं तथा अगले 20-22 वर्षों में पूरे देश की जिम्मेदारी इन बच्चों के कन्धों पर होगी, जो भारत का भविष्य तय करेंगे। इसलिये शिक्षकों को भावी भारत के निर्माण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। बैठक में सचिव विद्यालयी शिक्षा ने अधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग से जुड़े हुये विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की तथा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) नरेश कुमार हल्दयानी, जिला शिक्षा अधिकारी(बेसिक) शिव प्रसाद सेमवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वराज सिंह तोमर,उप शिक्षा अधिकारी सुश्री मुदिता पन्त,डॉ0 संजीव जोशी, अम्बिका राम आर्य,सुश्री आकांक्षा भट्ट,सुश्री दीप्ति यादव, अमित कोठियाल, प्रभारी अभिलाषी जनपद शिक्षा विभाग हरिद्वार डॉ0 सन्तोष चमोला, खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।