अधिवक्ता के साथ धक्का-मुक्की के मामले मे तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद के एक अधिवक्ता के साथ एक सप्ताह पहले हुई धक्का मुक्की में पुलिस ने देर रात एक नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिवक्ता राव खालिद अली ने कहा कि 20 अगस्त की दोपहर को वह स्कूटर से कोर्ट का काम निपटाकर घर सलेमपुर जा रहे थे। रास्ते में टंकी वाले मोड़ सिडकुल के रास्ते में 3-4 व्यक्ति खड़े थे। जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। इन लोगों ने स्कूटर को रोक लिया। चेकिंग चल रही थी,तो गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। चेकिंग के नाम पर परेशान करने वाले वर्दी वाले व्यक्ति को बताया गया कि वह अधिवक्ता है और अपने घर जा रहे हैं, बावजूद इन लोगों ने धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की गई। चीखने-चिल्लाने पर ये लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि अधिवक्ता राव खालिद अली की शिकायत पर वर्दीधारी गौरव कुमार और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।