त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने जिम्मेदारियां बांटी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा ने बैठक की। बुधवार को जिला कार्यालय में बैठक कर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने ग्रामीण मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेने के लिए वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है। वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में ज्वालापुर पश्चिम मंडल में आशुतोष शर्मा और लव शर्मा, बुग्गावाला मंडल में पवन तोमर और संदीप गोयल, खानपुर मंडल में आदेश सैनी और मनोज नायक, हरिद्वार ग्रामीण उत्तर में आशु चौधरी, सुभाष नगर मंडल में देशपाल रोड और अशोक आर्य, झबरेड़ा नगर मे शोभाराम प्रजापति और योगेश चौधरी, भगवानपुर ग्रामीण में राकेश गिरी और अमन त्यागी, बहादराबाद मंडल में डॉ. अनिल शर्मा और विकास तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। जिले में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों में शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर मंडल जिला और प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान चुनाव में पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने का संकल्प लिया गया। आगामी चुनाव में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चुनाव में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना होगा, ताकि आम जनमानस भी सभी योजनाओं का लाभ उठा सके। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया।