युवा जागृति विचार मंच का पाचवें दिन भी अनशन जारी

 


हरिद्वार। नशे के रोकथाम को लेकर युवा जागृति विचार मंच की ओर से 5वें दिन भी अनशन जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद और संजय गुप्ता अनशन करने वालों को पूरा भरोसा दिया उत्तराखंड शासन आपकी बातें पर अमल कर रहा है और पूरा उत्तराखंड नशा मुक्त कराया जाएगा। हरिद्वार में बढ़ रहे ड्रग्स के कारोबार को लेकर जो सराहनीय कदम युवा जागृति विचार मंच के युवा साथियों द्वारा आमरण अनशन पर बैठकर जो कदम पिछले 5 दिनों से मनीष चौहान द्वारा सिंहद्वार स्थल पर उठाया गया है। यह सभी साथियों के लिए प्रेरणादायक है किंतु एक बात देखकर हम सभी युवा जागृति विचार मंच के साथियों को आश्चर्य होता है। शाम के के समय लक्सर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता संजय गुप्ता अपने कई साथियों के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे और वहां पहुंच कर अनशन करे लोगों से बातचीत की संजय गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सीधा-सीधा आदेश है कि उत्तराखंड राज्य नशा मुक्त होगा, आपके बारे में जो अत्यंत चल रहा है इस मामले में मैं मुख्यमंत्री से बात कर रहा हूं शीघ्र ही आप की मांगों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी। वही नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा ने भी अनशन पर बैठे को हर तरह से सहयोग देने की बात कही और अनशन करता का समर्थथन किया। पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद ने भी समर्थन किया। कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से सीधी बात हो रही हैं और हर संभव मदद किया की जाएगी, ताकि हरिद्वार को नशा मुक्त किया जा स इस कार्य के लिए हम प्रतिबंध है।