पिस्टल तानने के आरोपी की गिरफ्रतारी की मांग को लेकर दिया धरना

 हरिद्वार। नवोदय नगर रोशनाबाद के भाजपा सभासद सिंहपाल सिंह सैनी मंगलवार को स्थानीय लोगों के साथ नवोदय नगर चौक में धरने पर बैठे। इससे पहले लोगों ने नवोदय नगर जाने वाले रास्ते पर बल्लियां लगाकर रोड जाम करने का प्रयास किया। लेकिन इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल ने लोगों को केस दर्ज करने की चेतावनी देते हुए बल्लियों को पुलिस बल की सहायता से हटवा दिया। सुरक्षा की दृष्टि पीएसी की दो बटालियन लगाई गई है। सिंहपाल सिंह सैनी और अतोल गुसाईं की तरफ से दो नामजद और 14 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट,पिस्टल तानने का मुकदमा दर्ज है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। सोमवार रात भी लोग मामले को लेकर सिडकुल थाने में पहुंचे थे। शाम तक भी धरना जारी था। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह नवोदय नगर के ग्रामीण नवोदय चौक पर एकत्रित हुए। यहां पर टेंट लगाकर बैठ गए। भाजपा सभासद सिंहपाल सिंह सैनी ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सैनी का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को दबाव में गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस दौरान जय किशन न्यूली,अतोल गुसाईं,विशाल वालिया,सचिन त्यागी,अभिषेक शर्मा,दीपक नौटियाल,ओमकार त्यागी, गुड्डू चौधरी,श्याम सुंदर गुप्ता,अर्जुन सिंह,आशु वालिया आदि धरने पर बैठे है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार अरविंद चौहान और अतोल गोसाईं एंव सिंहपाल सिंह सैनी तीनों की तरफ से मुकदमे दर्ज है। पुलिस मुकदमों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।