भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर आप ने दिया धरना
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर शंकराचार्य चौक पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को धरने के दौरान आप नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड निर्माण से लेकर अब तक युवाओं के साथ कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी छलावे की राजनीति करती आई है। दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर जनता का ध्यान भटका रहे हैं। जबकि हकीकत यह है कि उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी सरकारों में नियम विरुद्ध नियुक्तियां की हैं। सत्ता का लाभ उठाकर नेताओं ने अपने सगे संबंधियों और रिश्तेदारों को सरकारी विभागों में बिना परीक्षा दिए एडजस्ट करा दिया। आप नेताओं ने मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में जो भर्ती सन्देह के दायरे में है उन सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। धरना प्रदर्शन में आप जिला अध्यक्ष संजय सैनी,संगठन महासचिव नवीन मारिया, वरिष्ठ नेता नवीन चंचल एडवोकेट,ममता सिंह,प्रवीण सिंह,शाईन,यशपाल चौहान,सन्जु नारंग,अनिल सती, अर्जुन, अमन आदि शामिल रहे।