44 जिला पंचायत सदस्य के लिए मैदान मे 461 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

 हरिद्वार।  जिला पंचायत चुनाव में नाम वापसी के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। किसी को उगता सूरज, कप प्लेट, कमल दवात तो किसी को कुल्हाड़ी, कैंची, घुड़सवार, गमला आदि चुनाव चिन्ह मिला। 44 जिला पंचायत वार्डों में कुल 585 उम्मीद्वारों ने नामांकन जमा किया था। 9 फार्म त्रुटि के चलते अस्वीकृत कर दिए गए थे। 115 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए थे। कुल 461 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिए गए है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। फ्लेक्स और पर्चा छपाने का ऑर्डर दे दिया है। सोशल मीडिया पर भी प्रचार तेजी से शुरू कर दिया है। जिला पंचायत वार्ड के अलावा ब्लॉकों में भी चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि प्रत्याशियों को चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं।