65 पुड़िया गांजे सहित गिरफ्तार किया

 


हरिद्वार। मादक पदार्थो की तस्रकी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने हाल ही में अवैध रूप से शराब, चरस, गांजा, स्मैक आदि मादक पदार्थो का ध्ंाधा करने वालों की सूची जारी की थी। सूची में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में कोतवाली पुलिस ने चक्की वाली गली लाल मंदिर निवासी रिंकू के ठिकाने पर छापामारी कर उसके कब्जे से गांजे की 65 पुड़िया बरामद की हैं। आरोपी रिंकू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी रिंकू शर्मा लंबे समय से मादक पदार्थो के अवैध धंधे में शामिल हैं और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व आबकारी एक्ट के कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल हसलवीर व गणेश तोमर शामिल रहे। इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने आसू पुत्र पप्पू साहू निवासी मौहल्ला तेलियान को देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 54 पव्वे बरामद हुए हैं।