दोहरे हत्याकाण्ड मे तीन सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्गर्त मरगूबपुर गांव में हुये डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में एक भाई नाबालिग है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मुख्य आरोपी तौहीद को कोर्ट से जेल भेज दिया है। आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी और चुन्नी बरामद कर ली है। वहीं, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार बीते रविवार को सितारा ने अपने पति इनामुलहक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, तौहीद अपनी सौतेली मां की गला घोंटकर हत्या कर थाने पहुंच गया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इनामउल हक ने दो वर्ष पूर्व ही सितारा के साथ शादी की थी। दस सितंबर की रात इनामउलहक पत्नी सितारा को लुधियाना से इस शर्त पर वापस घर लेकर आया कि घर में वह बच्चों से अलग रहेगी। सितारा का सुबह बच्चों से खाना बनाने को लेकर और बच्चों से अलग रहने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इनामउल हक के द्वारा बीच-बचाव करने पर सितारा के द्वारा कुल्हाडी से इनामउल हक के गले पर वार करके उसको मार दिया गया। घर में रह रहे तीनों बच्चों द्वारा यह देखा गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार नदीम पुत्र महबूब निवासी हबीबगढ सहारनपुर की शिकायत पर तौहीद, अकरम और एक नाबालिग निवासीगण के खिलाफ हत्या करने के आरोप में केस दर्ज किया है। तौहीद को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। दो भाई फरार हैं।