कोर्ट के आदेश पर दो के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला से दुष्कर्म के मामले मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार रोशनाबाद के एक कबाड़ी ने दोस्त के साथ मिलकर महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने कोर्ट के आदेश और महिला की शिकायत पर दोनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला मूलरूप से लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश की निवासी है और सिडकुल क्षेत्र की एक कॉलोनी में परिवार के साथ रहती है। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि पति के दोस्त का घर में आना-जाना था। वह उस पर गलत नीयत रखता था। आरोप है कि नशीले पदार्थ खिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसका पता तब चला जब महिला को होश आया। किसी को बताने पर आरोपी ने बच्चों और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि हरिद्वार से फर्रुखाबाद जाने के लिए सिडकुल की एक कंपनी से बच्चे के साथ गुजर रही थी। आरोप है कि उस वक्त कबाड़ी अपने दोस्त के साथ आया और उसकी गर्दन पर तमंचा लगाकर अपहरण कर ले गया। आरोप है कि सिडकुल में उसके साथ दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस संबंध में सिडकुल पुलिस और एसएसपी को शिकायत की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। थकहार कर उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार महिला की शिकायत पर उस्मान पुत्र अनवर निवासी बिजनौर हाल नवोदय नगर चौक रोशनाबाद और अकरम के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।