मांस और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाए प्रशासन-चरणजीत पाहवा
हरिद्वार। मांस और नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर भैरवसेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में ऊद्धेश्वर मंदिर पुरानी सब्जी मंडी से चंद्राचार्य चौक तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया। इस दौरान चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे 18 वर्षों से सरकार से व जिला प्रशासन से नगर निगम क्षेत्र में अवैघ रूप से संचालित मांस और नशे के कारोबार पर रोक लगाने मांग करते चले आ रहे हैं। इस संबंध में सरकार और प्रशासन को कई बार ज्ञापन भी दिए गए। लेकिन आज तक मांस और नशे के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगी। आबादी क्षेत्रों में अवैघ रूप से सैकड़ों मांस की दुकाने संचालित हो रही हैं। हरिद्वार विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल है। इसके बावजूद खुलेआम मांस और नशे का अवैध रूप से कारोबार संचालित होने से धर्म नगरी की मर्यादा तार-तार हो रही है। काटे जाने वाले पशुओं का अपशिष्ट सीधे गंगा में जा रहा है। जिससे गंगा प्रदूषित हो रही है। इसे भैरव सेना संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि प्रशासन ने नशे और मांस के अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगायी तो चरणबद्ध तरीके से अंादोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा, शहर अध्यक्ष बख्शी चौहान,शहर महामंत्री संजय मेहरा,सत्येंद्र यादव, मुकेश उर्फ बब्बू पंडित,अधीर कौशिक, अनिल सैनी,विक्की चौहान,संदीप,मुकेश गुप्ता,समकित जैन,संजय लाठिया,मधुसूदन चौहान, अंकुर लाठिया,प्रिंस राजपूत, दिनेश कुमार, लाखन,पिन्नी मिंगलानी,रवि चावला,नकुल शर्मा, मन्नू,सागर चौहान,विशाल प्रजापति,मोहित जैन,मुकेश जैन,सुभाष बाल्मीकि,मोहन शर्मा,गगन शर्मा ,दिनेश तनेजा,विजेंद्र पवार,अनुज कौशिक,संभव जैन आदि शामिल रहे।