यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात चिन्हों के बारे मे किया जागरूक
हरिद्वार। शहर के पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात का पाठ पढ़ाने का सिलसिला जारी है। यातायात पुलिस रोजाना पब्लिक स्कूल में दस्तक देकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने में जुटी है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर जहां एक तरफ जूनियर ट्रैफिक फोर्स भी गठित की गई है, वहीं स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है। यातायत पुलिस ने एनजीओ जूबिलेंट भारतीय फाउंडेशन की वैन जूबिलेंट लाइफ साइंस में छात्र-छात्राओं को बैठाकर हर एक पहलू पर जानकारी दी। देवभूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिवालिक नगर के छात्र-छात्राओं ने एसआई मोहित रौथान, एचसीपी प्रदीप कुमार सिंह,आरक्षी भूपेंद्र ने यातायात नियम के अलावा यातायात चिह्नों के बारे में विस्तार से बताया। सड़क सुरक्षा के विषय में चलचित्र के माध्यम से भी जानकारी दी। यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर ने एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के कारण और रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपाय भी बताएं। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट,रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड, ट्रिपल राइडिंग और मद्यपान कर वाहन चलाने वाले से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं में सहायता के लिए आगे आने वाले आमजन को पुरस्कार से भी नवाजा जाता है।