दो माह से वेतन नही मिलने से परेशान आउटसोर्स कर्मचारियों ने किया कार्यबहिष्कार

 हरिद्वार। गंगा घाट पर सफाई करने वाले करीब 125 आउटसोर्स कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर मालवीय घाट पर धरना शुरू कर दिया। आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि उनके दो माह के बकाया वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। वेतन की मांग को लेकर वह नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर हैं। हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाट की सफाई के लिए नगर निगम ने आउटसोर्स पर करीब सवा सौ सफाई कर्मचारियों को रखा था। लेकिन जुलाई से इन सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पाया है। दो माह से वेतन न मिल पाने के कारण सफाई कर्मचारी आर्थिक तंगी की मार झेलने को मजबूर हैं। कर्मचारियों के सुपरवाइजर अभिषेक का कहना है उनको रोजाना वेतन देने का आश्वासन नगर निगम और कंपनी के लोग देते हैं लेकिन वेतन अभी तक नहीं मिला है। इसलिए कर्मचारियों ने बुधवार से घाटों की सफाई का कार्य बंद कर धरना आरंभ कर दिया है। हरकी पैड़ी के निकट मालवीय घाट पर धरना देने वालों में बृजमोहन, अंकित, अनिल, राहुल, अभिषेक, मुन्ना, सीताराम, गगन, संतोष, एकता, सरला, अर्चना, बबीता, सुमन, उमेश, कविता, रीमा, निक्की, शनि रवि, रामकुमार,आकाश और सोनू मौजूद रहे।