अंग्रेजी शराब की चार पेटियों के साथ युवक गिरफ्रतार
हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए लाई गई अंग्रेजी शराब की चार पेटियों के साथ एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक का आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया, जबकि कार और शराब की पेटियां सीज कर दी हैं। एसओ बहादराबाद का कहना है कि नशा मुक्त देवभूमि अभियान के अंतर्गत शराब पकड़ी है। सोमवार देर रात बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि खेड़ली गांव के पास एक युवक अपनी कार में शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक दबोच लिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सुमित सेठी पुत्र कुलदीप सेठी, निवासी वीरभद्र कॉलोनी ऋषिकेश से अंग्रेजी शराब की चार पेटियां बरामद हुई हैं। बताया कि कार को सीज कर युवक का चालान कर दिया है।