श्री गुरूनानक देव ने कुरीतियों को दूर कर समाज को नई दिशा प्रदान की-प्रेमचंद अग्रवाल
हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि भारतीय इतिहास में गुरुओं का महत्वपूर्ण स्थान है और गुरु ही परमात्मा का दूसरा स्वरूप है। जो अपने शिष्य का संरक्षण कर उसके जीवन को सवारते हैं। श्री गुरु नानक देव ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज वयोवृद्ध अवस्था में भी भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने में प्रयासरत हैं। जो संत समाज के लिए गौरव का विषय है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल अपने सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज को लगातार लाभान्वित कर रहा है। संत समाज हमेशा ही राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान करता चला आ रहा है और हम सब संत समाज के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं और उनके आभारी हैं कि जब जब भी देश एवं समाज पर कोई आपत्ति विपत्ति आती है, तो संत समाज अग्रणी भूमिका निभाकर उसका निदान करते हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव हम सब के आदर्श हैं और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवा संतो को समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिस प्रकार सनातन धर्म के सच्चे रक्षक एवं सिपाही गुरु नानक देव महाराज ने अपना जीवन धर्म के प्रति समर्पित किया। उसी प्रकार हम सभी को अपने धर्म एवं संस्कृति के प्रति जागृत रहकर राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधना चाहिए। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा कि गुरु शिष्य परंपरा भारत को महान बनाती है। महापुरुष अनादि काल से समाज का मार्गदर्शन करते चले आए हैं। गुरु नानक देव महाराज भारतीय इतिहास के महान महापुरुषों में से एक हैं। जिनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायक है और वह सर्व समाज के सच्चे हितैषी थे। जिन्होंने समाज से जात-पात ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर देश में समरसता का समावेश किया। ऐसे महापुरुषों को संत समाज नमन करता है। कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का आभार व्यक्त करते हुए श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज ने कहा कि गुरु नानक देव महाराज एक अवतारी महापुरुष थे। जिनका बलिदान देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा,समाजसेवी अतुल शर्मा,भाजपा नेता ओमकार जैन,महंत रूपेंद्र प्रकाश,स्वामी कपिल मुनि,स्वामी हरिचेतनानन्द,महंत रंजय सिंह,महंत बिहारी शरण,स्वामी ऋषिश्वरानन्द,पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी,स्वामी ऋषिरामकृष्ण,बाबा बलराम दास हठयोगी,महंत दामोदर दास,महंत प्रेमदास,स्वामी चिदविलासानंद,महंत विष्णुदास,महंत रघुवीर दास,संत जरनैल सिंह,महंत अमनदीप सिंह,महंत सहजदीप सिंह,महंत देवेंद्र ंिसंह,महंत प्रह्लाद दास,महंत सूरज दास,महंत बलवंत सिंह,महंत दलजीत सिंह,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी हरिहरानंद,स्वामी दिनेश दास,स्वामी भगवत स्वरूप,स्वामी शिवानंद सहित बड़ संख्या में संत महापुरूष मौजूद रहे।