आपराधिक गतिविधियों में लिप्त चार दबोचे


 हरिद्वार। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने विपिन कुमार निवासी रावली महदूद को सट्टे की खाईबाड़ी,आशु अली निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास को तमंचे व कारतूस, बरिन्दा निवासी हेत्तमपुर को पांच लीटर कच्ची शराब एवं संजू निवासी रावली महदूद को 3.80 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।