विधायक ने की कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी को जिताने की अपील
हरिद्वार। विधायक रवि बहादुर ने ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की हजारा ग्रांट जिला पंचायत सीट से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शहजादी के चुनाव कार्यालय का स्थानीय लोगों के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने शहजादी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत होने पर विकास कार्यो में तेजी आएगी। विधायक और जिला पंचायत सदस्य दोनों कांग्रेस के होंगे तो क्षेत्र के विकास की गति तेज होगी। किसी के बहकावे में आए बिना कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को अधिक से अधिक वोटों से जिताएं। इस अवसर पर बुंदू प्रधान, साजिद प्रधान, मास्टर राकेश, ताहिर प्रधान,काला प्रधान,लियाकत प्रधान,इकराम प्रधान,लोकेश सैनी, इरशाद सलमानी,यूसुफ रावत,दिलशाद राव,चतरसिंह प्रधान, अशरफ प्रधान, अब्दुल रहमान, मुशर्रफ गौड़,बृजेश,देवेंद्र, इसरार ठेकेदार,अय्यूब चौधरी,कारी नवाब,राशिद,मुबारिक ठेकेदार,अमजद,सरफराज,शोएब मलिक ,डा.इरशाद,इसरार,नीरज सैनी,रमेश सैनी,विनोद,महरूफ सलमानी,अफजाल,भूरा हसन, सरफराज रावत, सोहेल रावत आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।