लंपी से गौवंश को बचाने के लिए दूसरे दिन भी चलाया गया एक रोटी एक रूपया अभियान

 


हरिद्वार। लंपी रोग से पीड़ित गौवंश को बचाने के लिए एक रोटी एक रूपया अभियान शुरू करने वाली वैदिक गौशाला की टीम ने अभियान के दूसरे दिन ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक, खन्ना नगर तक व्यापारियों व आम लोगों से संपर्क कर सहयोग की अपील की। इस अवसर पर अभियान में शामिल कांग्रेस नेता पंडित सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी द्वारा लंपी जैसी गंभीर बीमारी से गौवंश को बचाने के लिये वृहद स्तर पर शुरू किए गए अभियान को व्यापारियों तथा समाज का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि पूरे देश में फैल रहे लंपी रोग से कई प्रदेशों में बड़ी संख्या में गौवंश की मौत हो रही है। उत्तराखण्ड सरकार ने राज्य के पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लंपी की बीमारी से जूझ रहे गौवंश को पैरासिटामोल की एक टेबलेट, 100 ग्राम हल्दी,ग्लुकोज बिस्कुट के तीन पैकेट का घोल बना कर दिन में दो बार देने से भी बीमार गायो को लाभ हो रहा हैं। इसका प्रचार प्रसार घर-घर तक करने के लिये वैदिक गौशाला लक्सर की टीम ने एक रोटी एक रुपया सहयोग का अभियान चलाया हैं। समाज सेवी मोनिक धवन ने बताया कि बुधवार को खन्ना नगर से आर्यनगर चौक होते हुये सिंहद्वार तक अभियाच चलाया जाएगा। अभियान में गौसेवक लक्ष्मी मिश्रा,नितिन कौशिक, सचिन बंसवाल,मोहन सैनी,कुमारी हीना,बबिता देवी,विनेश उनियाल,सरदार जोगा सिंह,हाजी तनवीर,निमेश गोयल, रविन्द्र धीमान आदि शामिल रहे।