शहर व्यापार मंडल की शपथ ग्रहण की योजना बनाई
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक महानगर कार्यालय पर हुई। बैठक में शहर व्यापार मंडल की शपथ ग्रहण की योजना बनाई गई। समारोह दो नवम्बर को दोपहर बारह बजे प्रेस क्लब सभागार में होगा। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने समारोह के लिए जिम्मेदारी बांटी, जिसमें कार्यक्रम में संचालन सुदिश श्रोत्रिय और विमल सक्सेना करेंगे। अतिथि स्वागत प्रभारी सागर कुमार, हरविंदर सिंह और मृत्युजंय अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख पंकज सवन्नी, मनोज वर्मा, दीप व माला प्रभारी अनिल तेश्वर, विनीत चौहान तथा विशालमूर्ति भट्ट को बनाया गया। जिलाध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल, युवा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह और महानगर अध्यक्ष युवा संजय पाल, पुनीत गोयल, ओम भारद्वाज व चंद्रशेखर गोस्वामी कार्यक्रम के देखरेख प्रभारी रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में शहर के राजनेता, संत समाज और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहेंगे। हरिद्वार व्यापार मण्डल के पहले खुले चुनाव की सफलता के बाद सभी व्यापारी प्रदेश व्यापार मण्डल से जुड़ रहे हैं अब स्वयंभु व्यापारियों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। बैठक में प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा, शहर हरिद्वार प्रभारी राजेंद्र चुटेला, महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट,शहध्यक्ष प्रवीण शर्मा,रिकी अरोड़ा,पुष्पेंद्र गुप्ता,संजीव कुमार और विपिन राणा उपस्थित रहे।