सील के बाद भी निर्माण करने पर प्राधिकरण सख्त,कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सील करने के बाद भी अवैध कालोनियों में निर्माण कार्य कर रहे कालोनाइजरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एचआरडीए ने पिछले दिनों सिडकुल से सटे सुमननगर, रोशनाबाद, बहादराबाद, आन्नेकी में कई कालोनियां सील की थीं। लेकिन कालोनियों में सील लगी होने के बावजूद कालोनाइजरों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। यही नहीं कई जगह तो प्राधिकरण की सील क्षतिग्रस्त कर दी गई। यह जानकारी जब एचआरडीए के अधिकारियों को हुई तब इस संबंध में सर्वे कराया गया। सामने आया कि आठ कालोनियों में सील तोड़कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। एचआरडीए ने फिर से कालोनियों को सील करते हुए इस संबंध में मुकदमे दर्ज कराए। अवर अभियंता टीएस पंवार ने कोतवाली में इरशाद,नरगिस, तीरथ गुप्ता,प्रदीप चौधरी, अतर सिंह,अफजल, शमशेर, सिडकुल में शमशाद निवासी सिद्धी विनायक कालोनी सिडकुल मार्ग और बहादराबाद थाने में दुष्यंत निवासी बहादराबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।