सीसीटीवी कैमरा चोरी मामले में गिरफ्तार किया
हरिद्वार। दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी किए गए कैमरे सहित गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश विहार सीतापुर निवासी आकाश दीप ने उसकी दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। चोर की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हरिलोक तिराहे के पास से शुभम निवासी जमालपुर कला थाना कनखल को गिरफ्तार कर चोरी किया गया कैमरा बरामद कर लिया। पुलिस टीम में एसआई पूजा पांडे, कांस्टेबल वीर सिंह, नितुल यादव शामिल रहे।