चुनावों को देखते हुए राजनीतिक प्रोपेगंडा कर रही आम आदमी पार्टी-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने की आम आदमी पार्टी संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मांग का कड़ा विरोध किया है। निरंजनी अखाड़े में आयोजित कार्तिकेय जयंती के अवसर पर पत्रकारों द्वारा नोटों पर लक्ष्मी गणेश के फोटो लगाए जाने की आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल की मांग के संबंध में पूछे जाने पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि देवी देवताओं में प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी की आस्था है। संत समाज भी भारतीय करंसी नोटों को भगवान लक्ष्मी गणेश के प्रतीक के तौर पंूजता है। लेकिन नोटों पर हिंदू देवी देवताओं के फोटो लगाया जाना उचित नहीं है। क्योंकि नोट शराब की दुकानों व मांस की दुकानों में भी जाते हैं। भगवान लक्ष्मी गणेश की फोटो लगे नोट जब शराब व मांस की दुकानों में पहुंचेंगे तो इससे हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल आम आदमी पार्टी का राजनीतिक प्रोपेगंडा है। निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत दिनेश गिरी ने कहा कि नोट शुद्ध और अशुद्ध दोनों जगह जाते हैं। अरविन्द केजरीवाल चुनावों के दृष्टिगत नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा इसके कोई मायने नहीं है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा भारतीय करंसी नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने की मांग के बाद इसको लेकर देश भर में चर्चा हो रही है।