सांसद ने गांव को तीन योजनाओं से आच्छाति करने का दिलाया संकल्प

 


हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव चांदपुर को तीन योजनाओं से ऐतिहासिक बनाने का दावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के बाद गांव में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह ने भी विचार रखे। रविवार को पथरी के गांव चांदपुर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनने निशंक पहुंचे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन चांदपुर के लिए ऐतिहासिक है। इसको हर साल एक विशेष दिन के रूप में मनाएंगे। इसके साथ वह गांव में पर्यावरण और हरियाली के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रधानमंत्री के सपने को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम चांदपुर में आए हैं तो यहां के लोग तीन योजनाओं को गांव में पूर्ण रूप से लागू करेंगे। पहली पूरे गांव में पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का कार्य करेंगे। दूसरी पूरे गांव में सौर ऊर्जा का प्रयोग करेंगे। आज भारत देश सबसे अधिक सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रहा है। इससे हमारे देश को फायदा पहुंचेगा। तीसरी योजना स्वच्छ भारत गांव में पूर्ण रूप से सफाई होनी चाहिये इसके लिये अगर कोई परेशानी या दिक्कत होती है तो आप लोग स्वामी यतीश्वरानंद से मिलकर उसका हल निकालने का कार्य करेंगे। जब में अगली बार गांव में प्रवेश करुं तो मुझे ये गांव ऐतिहासिक दिखना चाहिये। इस दौरान स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा ने जो कार्य दस सालों में किये हैं उतना कार्य अन्य सरकार 50 सालों में भी नहीं कर पाई है। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन विकास प्रधान ने किया। इस दौरान ओम प्रकाश जमदग्नि, विवेक चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अब्दुल सलाम,नकली राम,प्रधान अनिल सैनी,बबलू,शुभम सैनी,सोहनवीर सिंह,धर्मेंद्र,पिंटू,मोहम्मद उमर,मिथिलेश ,मनोज सैनी,प्रदीप चौहान,चीनू आदि मौजूद रहे।