करोड़ों श्रद्धालुओं भक्तों की आस्था का केंद्र है मां गंगा-महंत निर्मल दास
हरिद्वार। तारा बाबा धाम के महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि गंगा को प्रदूषण मुक्त रखना सभी देशवासियों का कर्तव्य है। गुजरांवाला भवन के निकट स्थित तारा बाबा धाम आश्रम में श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि मोक्षदायिनी मां गंगा करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। वर्ष भर देश दुनिया से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का कर्तव्य है कि मां गंगा को प्रदूषण से बचाने में अपना सहयोग करें। किसी प्रकार का अवशिष्ट, पुराने कपड़े, पॉलीथीन आदि गंगा में ना डालें और दूसरों को भी गंगा की पवित्रता, निर्मलता, अविरलता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। महंत निर्मलदास महाराज ने कहा कि हरियाणा के सिद्ध महापुरूष तारा बाबा का वार्षिक उत्सव नववर्ष पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें हजारो श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए तारा बाबा घाट का निर्माण भी कराया जा रहा हैं जो कि जल्द पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत शिवानंद, महंत सूरज दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रामानंद सरस्वती आदि संतों ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया।