शांतिकुन्ज परिवार ने क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बांटी
हरिद्वार। शांतिकुंज परिवार ने हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की ओर से चयनित 50 से अधिक क्षय रोग पीड़ितों को पोषण किट बांटी। देश भर में फैले पांच हजार से अधिक प्रज्ञा संस्थानों की ओर से भी क्षयरोगियों को समय-समय पर दवाइयों के साथ पोषण किट उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निक्षय मित्र की भूमिका निभाते हुए भारत को क्षयरोग मुक्त बनाने की दिशा में सार्थक पहल कर रहा है। जिला चिकित्सा प्रशासन के आह्वान पर पीड़ितों की सहायतार्थ शांतिकुंज स्थित आचार्य पं. श्रीराम शर्मा शताब्दी चिकित्सालय में क्षयरोगियों को पोषण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल प्रमुख शैफाली पण्ड्या, शांतिकुंज व्यवस्थापक महेन्द्र शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर डीटीओ डॉ. राहुल कुमार सिंह ने टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। इसके पश्चात देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या, व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके सिंह ने हरिद्वार जनपद के भूपतवाला, खड़खडी, इंदिराबस्ती, ब्रह्मपुरी आदि क्षेत्रों से आए 50 से अधिक क्षयरोगियों को पोषण किट का वितरण किया। पोषण किट में आटा, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थीं। इस अवसर पर जन्मशताब्दी चिकित्सालय के डॉ मंजूश्री चोपदार,डॉ.शादाब,अनिल नेगी, अवनीश,मोहम्मद सलीम,कनक,शिवानी आदि मौजूद रहे।