आबकारी विभाग ने कच्ची शराब की कई भट्ठियां नष्ट की

 हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में एक बार फिर आबकारी विभाग ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र के नेतृत्व में एक टीम ने सहदेवपुर में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां नष्ट की। इस दौरान करीब चार हजार लीटर लाहन नष्ट कराया गया है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। पथरी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान कच्ची शराब से ग्रामीणों की मौत के बाद आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में विभाग की अलग-अलग टीमों ने लक्सर व पथरी क्षेत्र में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों का गढ़ ध्वस्त किया है। पथरी क्षेत्र में एक बार फिर कच्ची शराब बनाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में एक टीम ने सहदेवपुर क्षेत्र के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान कच्ची शराब बनाने की कई अवैध भट्ठियां धधकती पाई गई। टीम ने ऽभट्ठियां ध्वस्त कराते हुए कच्ची शराब बनाने के लिए इकट्ठा किया गया लगभग चार हजार लीटर लाहन नष्ट करा दिया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्र ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।