भेल का निजीकरण सपने में भी नही,रक्षा सहित कई महत्वपूर्ण विभागों के लिए होगा भेल में उत्पादन-डॉ.पाण्डेय
हरिद्वार। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा है कि बी एच ई एल का भविष्य उज्ज्वल है। देश के नवरत्नों में सुमार भेल का निजीकरण किये जाने पर चर्चाओं पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि भेल को प्रधानमंत्री के आत्म निर्भर भारत के संकल्प के तहत रक्षा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोजेक्ट दिये जा रहे है। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में भेल में आयोजित एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाने के बाद डॉ. पांडेय सोमवार को भेल के त्रिशूल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जिन्होंने देश की एकता के लिए अदभुत शौर्य का परिचय दिया। 565 रियासत को समाप्त कर देश को मजबूती प्रदान करने का काम किया। उनके इस शौर्य को वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ भावी पीढ़ी को ज्ञात हो, ताकि भावी पीढ़ी देश की संस्कृति,सभ्यता के साथ सामरिक रुप से देश के प्रति जागरूक रहे। आज पूरी तरह से विराम लगा दिया हैं। भेल के निजीकरण की चर्चाओं को शगूफा बताते हुए उन्होंने साफ किया कि भेल का भविष्य शानदार है और इसके निजीकरण की बात सपने में भी नहीं हैं। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि भेल हरिद्वार को कैसे आगे बढ़ाने का काम हो, को लेकर आज समीक्षा है, कहा कि साथ ही प्रशासनिक समीक्षा लूंगा। यहां के लोगों से और कुछ जन समस्याएं कुछ लोगों के सुझाव जो विषय आए हैं उस पर चर्चा करूंगा और यहां के जो प्रोजेक्ट है उनका निरीक्षण करूंगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि एक नेचुरल प्रोसेस है थर्मल का विकल्प भी बन रहा है देश में लेकिन थर्मल की जरूरत भी है ऐसे में समन्वय के साथ सभी चीजों को ध्यान दिया जा रहा है। बताया कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि भेल का भविष्य उज्जवल है बेहतर है और बीएचईएल के निजीकरण की चर्चा काल्पनिक है भेल का कोई निजीकरण नहीं होना है ,भेल में पहले भी मैं यहां आया था तब कोई सुगुफा छोड़कर एक विपक्षी दल के लोग चले गए थे मैंने उस समय भी उत्तर दिया था और आज भी उत्तर दे रहा हूं और कढ़ाई से उत्तर दे रहा हूं ऐसा कोई सपने में भी विषय नहीं है। वार्ता के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा जिलाघ्यक्ष डॉ.जयपाल सिंह चौहान,सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,जिप अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।