एनसीसी कैडेट्स को कमांडिंग ऑफिसर ने की मेडल प्रदान

 


हरिद्वार। पतंजलि योग विश्वविद्यालय में 31यूकेबीएन एनसीसी बटालियन के कैडेटों का आठ दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हो गया। समापन के मौके पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.एस.सिकरवार ने प्रशिक्षण के दौरान र्स्पोटस,कम्बेट प्रतियोगिता मे विजय कैडेटो को मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होने देश के सपूतों,योगदान देने वाले महान व्यक्तित्वों के बारे में केैडेटों को विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एडम आफिसर कर्नल डी.बी.राना,सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह थापा के अलावा जेसीओं एवं सैकड़ों कैडेट्स शामिल रहे।