दीपावली की खरीददारी के लिए बाजारों मे रौनक, पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान लागू


 हरिद्वार। दीपावली की खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकों के स्वागत के लिए बाजार सज गए हैं। व्यापारियों द्वारा बाजारों में बिजली की भव्य सजावट कर दुकानों को सजाया गया है। बाजारों में दीपावली की रौनक देखते ही बन रही है। लोग बड़ी संख्या में शॉपिंग के लिए घरों बाजारों में पहुंच रहे हैं। हरिद्वार, ज्वालापुर, कनखल, खड़खड़ी और मध्य हरिद्वार क्षेत्र में खरीदारी करने वालों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है। भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। बाजारों में जीरो जोन बनाए गए हैं और सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही बाजारों में जाने दिया जा रहा है। दीपावाली के अवसर खरीददारी के सबसे अधिक भीड़ ज्वालापुर के बाजारों में पहुंचती है। हरिद्वार, कनखल, उत्तरी हरिद्वार के अलावा आसपास के गांवों से भी लोग खरीददारी करने ज्वालापुर के बाजारों में ही पहुंचते हैं। ज्वालापुर के बाजारों में जाम का स्थिति ना बने। इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों का बाजारों में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी यातायात्र नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है।