पुलिस लाईन में किया रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता का आयोजन
हरिद्वार। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में 21 से 31 अक्तूबर तक आयोजित किए जा रहे पुलिस कॉममेमोरेशन डे और पुलिस फ्लैग डे के अंतर्गत शनिवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र जोशी की मौजूदगी में आयोजित की तीन किलोमीटर की दौड़ में जनपद के विभिन्न थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा पीएसी, आईआरबी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में हेडकांस्टेबल असवीर सिंह ने प्रथम स्थान,हेडकांस्टेबल विपिन ने द्धितीय स्थान एंव हेडकांस्टेबल प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में थाना कनखल की आरक्षी प्रभा ने प्रथम, थाना सिडकुल की आरक्षी रीना ने द्वितीय तथा गंगनहर कोतवाली में तैनात आरक्षी विजय भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्थन करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र जोशी पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया है।