यूबीआई ने शांतिकुन्ज को भेंट की एम्बूलेंस
हरिद्वार। शांतिकुंज की सेवा भावना को देखते हुए यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) की रानीपुर शाखा ने पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय, शांतिकुंज को एक एम्बुलेंस भेंट की। एम्बुलेंस का अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने पूजन किया और जरूरतमंद मरीजों की सेवा में निःशुल्क संचालन के लिए चिकित्सालय प्रबंधन को सौंप दिया। इस मौके पर डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि शांतिकुंज निःस्वार्थ भाव से पीड़ितों की सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। यूबीआई के डीजीएम (देहरादून) लोकनाथ साहू ने कहा कि पीड़ितों की सेवा में रहने वाले अग्रणी संस्था का नाम शांतिकुंज है। यहां के जनसरोकारों से संबंधित कार्यों में सभी का कल्याण निहित है। इस मौके पर यूबीआई रानीपुर शाखा के प्रबंधक डीके चौधरी, शांतिकुंज लेखा विभाग प्रभारी हरीशभाई ठक्कर, जग्गुभाई गढ़तिया सहित यूबीआई के अधिकारी एवं शांतिकुंज के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।