केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री का सांसद डाम कोठी मे करते रहे इंतजार,मंत्री पहुचे ऋषिकेश

 हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पतंजलि योगपीठ से सीधे ऋषिकेश चले जाने के कारण रविवार को डामकोठी में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की होने की वाली बैठक स्थगित हो गयी है। बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री पतंजलि योगपीठ से सीधे परमार्थ निकेतन गंगा आरती में शामिल होने पहुंच गए। केंद्रीय मंत्री का हरिद्वार डामकोठी पर 15 मिनट रुकने का कार्यक्रम था। इस कारण महानिदेशक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक भी स्थगित हो गई। गंगा रन कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा के लिए डाम कोठी पर अधिकारियों के साथ महानिदेशक की बैठक होनी थी। रविवार को हरिद्वार के अधिकारी डामकोठी पर करीब तीन घंटों तक केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और महानिदेशक के पहुंचने की प्रतीक्षा करते रहे। दोपहर करीब एक बजे डामकोठी पहुंचे अधिकारी शाम साढ़े चार बजे तक डामकोठी पर डटे रहे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी डाम कोठी पहुंच गए थे। निशंक भी करीब आधा घंटा डाम कोठी पर केंद्रीय मंत्री के आने का इंतजार करते रहे लेकिन किन्हीं कारणों से केंद्रीय मंत्री और महानिदेशक सीधे ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और महानिदेशक सुबह 8ः15 बजे चंडीघाट के नमामि गंगे घाट पर ‘गंगा रन कार्यक्रम में झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ करेंगे। गंगा रन के विजेताओं को पतंजलि योगपीठ में सम्मानित किया जाएगा।