नवनियुक्त कुलपति के पास शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का लम्बा अनुभव,मिलेगा लाभ

 हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. सोमदेव शतांशु के सम्मान समारोह कार्यक्रम में विवि के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु के पास शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का लंबा अनुभव है, जिसका लाभ निश्चय ही आने वाले समय में विश्वविद्यालय को मिलेगा। सभी लोग मिलकर विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में कार्य करेंगे। नवनियुक्त कुलपति प्रो.सोमदेव शतांशु ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी का शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। उन्होने कहा कि विश्वविद्यालय के सर्वोच्च पदाधिकारियों द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी व दायित्व दिया गया है वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर करने के लिए शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को साथ लेकर कार्य करने की होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रो.मनुदेव बंधु, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.प्रभात कुमार, प्रो.राकेश शर्मा, प्रो.अम्बुज शर्मा,प्रो.डीएस मलिक,प्रो.देवेन्द्र गुप्ता,प्रो.श्यामलता जुयाल,प्रो.विनय विद्यालंकार, प्रो.राकेश कुमार जैन,शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रकाश तिवारी, दीपक आनन्द,दीपक वर्मा आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो.प्रभात कुमार ने किया।