आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

 


हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय में 31वीं एनसीसी उत्तराखंड बटालियन हरिद्वार का आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के क्रम में पतंजलि विवि के औरंगाबाद परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पतंजलि विवि के प्रति कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। प्रो. महावीर ने कहा कि इस तरह के आयोजनों की व्यक्ति और विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका होती है। यह बहुत ही गर्व की बात है कि इस बार का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर पतंजलि विवि के प्रांगण में संपन्न हो रहा है। यहां जो विद्यार्थी प्रशिक्षित हुए, वह आगे चलकर देश सेवा और देश निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर कर्नल दीप राणा, डॉ. रामजी मिश्रा, स्वामी मित्रदेव, स्वामी जयकांत, बटालियन के सैन्य अधिकारी, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक एनसीसी अधिकारी और करीब 650 महिला और पुरुष कैडेट्स उपस्थित रहे।