पत्रकारों को दी दीपावली की शुभकामनाएं


 हरिद्वार। जिला प्रैस क्लब रजि के अध्यक्ष राकेश वालिया के संयोजन में मध्य हरिद्वार स्थित रेस्टोरंेट में दीपावली महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने पत्रकारों को उपहार भेंटकर दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशीयां व उल्लास लेकर आए। ईश्वर यही कामना है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति पर्वो की संस्कृति है। पर्व हमारी संस्कृति को दर्शाने का सशक्त माध्यम है। सामाजिक संस्थाओं के अलावा पत्रकार संगठन भी दीपावली पर्व के कार्यक्रम अन्य लोगों को भी प्रेरणा देते हैं। मुख्य अतिथी कुलदीप वालिया ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से जागरूक करने का काम करता है। जिला प्रैस क्लब पर समय समय पर जनहित के मुद्दों को उठाने में निर्णायक भूमिका निभाता चला आ रहा है। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि अपने दायित्व का निर्वहन समाज उत्थान में ठीक रूप से करें। इस अवसर पर नरेंद्र प्रधान,मोहनराजा,मनोज कश्यप,सनोज कश्यप,विक्की सैनी,राजेश कुमार,गौरव रसिक,योगेश पांडे, सोनू कुमार सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।