नगर निगम में लेखाकार तैनात करने की मांग की

 हरिद्वार। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने नगर निगम में लेखाकार की तैनाती करने की मांग की है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि नगर निगम में काफी समय से लेखाकार का पद रिक्त है। इस कारण से नगर निगम के कर्मचारियों को समय से देयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। कर्मचारियों को आवश्यक कार्य के लिए प्रोविडेंट फण्ड जो पहले हफ्ते दस दिन में मिल जाया करता था।  उसके लिए भी लम्बा इंतजार करना पड़ता है। यहां तक कि सेवा निवृत्ति पर फण्ड और छुट्टियों का पैसा भी कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के दिन नही मिल पा रहा है। लेखाकार के पद पर तैनाती नहीं होने से कर्मचारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुरेंद्र तेश्वर ने बताया कि लंबे समय से रिक्त चले आ रहे पद पर लेखाकार की तैनाती के लिए संगठन की और से शहरी विकास सचिव एवं निदेशक शहरी विकास विभाग को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द से लेखाकार की तैनाती की जाए। जिससे समय से कर्मचारियों के देयों का भुगतान हो सके।