हरिद्वार। स्वदेशी सनातन संघ का शिखर सम्मेलन आगामी 25 दिसम्बर को हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में आयोजित किया जायेगा, जिसमें न केवल भारत के 28 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों से आने वाले लगभग सात सौ से भी अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे,बल्कि, कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रसिद्ध विचारक,हिन्दू कार्यकर्ता,सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद्, आर्थिक विचारक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख नेता के.एन.गोविन्दाचार्य, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द मुनि,पूर्व रक्षा सचिव डा.योगेन्द्र नारायण, भाजपा नेता सुनील जोशी सहित देश के अनेक दिग्गज वक्ता भाग लेंगे। इस सम्बन्ध में आज समाजसेवी तथा उद्योगपति व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जगदीश लाल पाहवा के रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय में समारोह के लिये गठित कार्य समिति की कोर समिति की एक बैठक का आयोजित हुई। जिसमें कार्यक्रम को भव्यतम एवं सफलतम बनाने पर विचार किया गया। बैठक में इस शिखर सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए जगदीशलाल पाहवा ने कहा कि, ‘‘हमारा भारत देश प्राचीन काल से अध्यात्मिक एवं विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति का केन्द्र रहा है। रामायण, महाभारत, वेद-पुराणों व श्रीमद्भगवद्गीता की गाथाओं में भी इन आध्यात्मिक विचारों की नीव बसती है। आज यही विचारधारा के समाज के मन-मस्तिष्क और विशेषकर, भावी पीढ़ी की दिलो-दिमाग में होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से राष्ट्रवादी और आध्यात्मिक विचारकों के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।‘‘बड़े पैमाने पर होने वाले, इस कार्यक्रम को सुगमता से आयोजित करने की दृष्टि से उक्त बैठक में,व्यवस्था की दृष्टि से आयोजन समिति तथा उपसमितियों का गठन कर इसके प्रभारियों तथा सदस्यों को विभिन्न उत्तरदायित्व सौंप दिये गये। बैठक में जगदीश लाल पाहवा के अतिरिक्त सुरेश सुयाल,मोहन पाठक,प्रमोद शर्मा,प्रमोद मित्तल,अरुण कुमार पाठक,मधुसूदन अग्रवाल,चैतन्य प्रभु, एस.एस.राणा आदि ने भाग लेते हुए अपने-अपने विचार रखे।