दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्रतार

 हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने नाबालिग लड़की को नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को सिडकुल स्थित एक कंपनी के पास से गिरफ्तार कर लिया है।  मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर 21 जुलाई को सिडकुल थाना में नामजद मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक निशा सिंह को सौंपी गई थी। मामले में पुलिस ने शिकायत के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं करने पर नाबालिग ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सिडकुल पुलिस के अनुसार नाबालिग मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है। नाबालिग लड़की का आरोप था कि वह काम की तलाश में विगत जनवरी माह में सिडकुल आई थी,जहां उसकी मुलाकात अभिषेक नाम के एक युवक से हुई थी। युवक ने अपनी बातों में उलझा कर उसको नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि युवक ने नौकरी दिलाने के बहाने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, उसकी फोटो और वीडियो बनाकर उसका लगातार शोषण कर रहा था। आरोप है कि उसने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तो उसके साथ अभद्रता की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल के अनुसार आरोपी अभिषेक पुत्र शिव कुमार निवासी रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर को सिडकुल स्थित केविन केयर कंपनी के पास से गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।