एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर चीता पुलिस को रवाना किया
हरिद्वार। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए गठित की गयी चीता पुलिस को एसएसपी अजय कुमार सिंह ने चंद्राचार्य चौक पर हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के थानों में चीता पुलिस को तैनात किया गया है। चीता पुलिस को नई स्मार्ट वर्दी के साथ तीन महीने का गहन प्रशिक्षण दिया गया है। खास वर्दी के चलते लोग दूर से ही चीता पुलिस की पहचान करने के साथ आसानी से अपनी समस्या बता पाएंगे। प्रथम चरण में तैनात की गयी 10 चीता बाइक पुलिस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी। महिलाओं के साथ होने वाली चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने की कार्रवाई भी चीता पुलिस करेगी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि चीता पुलिस के फील्ड में कार्य करने से लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में भी चीता पुलिस का गठन किया जाएगा।